उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां खुलेआम भरी दोपहर में दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया है. एक सुनसान सड़क पर 5-6 मनचलों ने दो लड़कियों को पकड़ लिया और फिर उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे.
दोनों लड़कियां अपनी इज्जत की गुहार लगा रही थी. लेकिन इन मनचलों के सिर पर मानों शैतान सवार था. रामपुर से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान विधायक हैं. लड़कियों से छेड़छाड़ का ये वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहां बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. इन्हें ना तो कानून का खौफ है और ही सरकार से डर. हालांकि इनमें से 2 आरोपी को दबोच लिया गया है लेकिन अभी भी कई गुनहगार फरार हैं.
लड़कों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया और खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. इस वीडियो में साफ है कि 5-6 मनचले सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुए दो लड़कियों को पकड़ लेते हैं और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगते हैं. दोनों लड़कियां उनसे खुद को छोड़ देने की प्रार्थना कर रही हैं लेकिन इन मनचलों पर कोई असर नहीं होता है. ये मनचले कभी लड़की को पकड़ते हैं तो कभी उसके मुंह को दबाते हैं. जबकि दूसरा कह रहा है कि इसकी वीडियो बनाओ. लड़की एक बार किसी तरह से इनके चंगुल से छूटती है तो ये उसे दोबारा पकड़ लेते हैं, और फिर इसे गोद में उठा लिया जाता है.
सत्ता में आने के बाद इस तरह के मनचलों से निपटने के लिए योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया था, लेकिन वीडियो देखकर लगता है कि आरोपियों को कानून का खौफ नहीं है.
योगी पर बरसे आजम खान
इस घटना पर आजम खान ने कहा कि कोई हैरत की बात तो नहीं है. मौजूदा सरकार में जितने बलात्कार, हत्याएं, लूट हुई हैं, तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं है. बुलंदशहर के हादसे के बाद हर शख्स को कम से कम अपने घर की औरत को कोशिश करना चाहिए कि वो घर में रखें. लड़कियों को भी ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए, जहां बेशर्मी का नंगा नाच होता हो. योगीजी को धन्यवाद कहना चाहेंगे, और मीडिया को भी मुबारकबाद देना चाहेंगे कि इनकी अनदेखी से अपराध इस हद तक बढ़ रहा है.