यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों में भैंस चरा रही दो नाबालिग चचेरी बहनों से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के मामले में पुलिस ने एक दबंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पचखुरा गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी व भतीजी दोनों खेतों में भैंस चरा रही थीं. बुधवार शाम 6 बजे दिग्विजय सिंह नाम का युवक उनके पास गया और पकड़कर नाले की तरफ घसीट ले गया .
'...आ जाना 50-50 रुपये दूंगा'
उसने दोनों के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. दोनों ने जब शोर मचाया तो यह कहते हुए भाग निकला कि 'ट्यूबबेल पर आ जाना पचास-पचास रुपये दूंगा.'
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 354 व पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-इनपुट IANS