मैनपुरी में दो छात्राओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा के भाइयों के साथ जमकर मारपीट की. यही नहीं इन आरोपियों ने एक छात्रा के भाई का गुप्तांग भी काट डाला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस पर मामले में राजीनामा के लिए दबाव का आरोप भी लगा है.
यह घटना थाना करहल इलाके के नानमई गांव की है. यहां की रहने वाली दो छात्राएं प्रीति इंटर और कामिनी कक्षा 9 में पढ़ती हैं. गांव के दो लड़के भूकेश और विनोद काफी समय से दोनों को परेशान करते आ रहे थे. बीती 17 जून की शाम को ये दोनों छात्राएं खेत में शौच के लिए जा रही थीं, तभी इन दोनों लड़कों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर इन दोनों आरोपियों ने लड़कियों के साथ मारपीट भी की.
हंगामा होने पर घटना स्थल पर लड़कियों के भाई भी पहुंच गए. आरोपियों ने लड़कियों के भाईयों के साथ भी जमकर मारपीट की और एक लड़की के भाई का गुप्तांग भी काट डाला. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, आरोपी अभी फरार हैं, गांव के ग्राम प्रधान ने थाना पुलिस पर राजीनामा कराने के लिए दबाव का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान ने बताया कि राजीनाम न कराने पर पुलिस ने उन्हें हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी है.
ग्राम प्रधान ने बताया कि शिकायत लेकर जब पुलिस थाने गए तो पुलिस ने कहा कि घटना में राजीनाम करा दो नहीं तो तुम्हें हरिजन एक्ट में फंसा देंगे. उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 16वीं लोकसभा में मैनपुरी तथा आजमगढ़ से जीत दर्ज की. हालांकि दो जगह से जीत के बाद उन्होंने मैनपुरी की सीट छोड़ दी थी.