नोटबंदी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता कैश के लिए काफी परेशान है. लोगों तक पैसा पहुंचने में अभी काफी वक्त लगेगा. काले धन पर जहां एक तरफ पीएम मोदी कह रहे हैं कि नोटबंदी का फैसला कालेधन पर लगाम लगाने के लिए किया गया है वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि पैसा काला नहीं होता. पैसे का लेनदेन काला होता है.
डिजिटल इंडिया पर उन्होंने कहा कि लोग आज डिजिटल इंडिया की बात कर कर रहे हैं लेकिन सबसे पहले हमने इसकी शुरुआत की. जब हमने लेपटॉप बांटे तब किसी ने सोचा भी नहीं था.
अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव और नोटबंदी पर कई बातें कहीं. यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. वो लोग डरें जिन्होंने लोगों को परेशान किया है. मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष चुनाव हो लेकिन देखना ये है कि चुनाव कितना फेयर होता है. उन्होंने ये भी कहा कि देखना है कि हमारे डीजीपी रहते हैं या हटा दिए जाते हैं.