scorecardresearch
 

'टार्जन चाचा' की इस 45 साल पुरानी बाइक से निकलते हैं पैसे, इशारे पर करती है गजब कारनामे

UP News: बरेली के मोहम्मद सईद उर्फ टार्जन चाचा पिछले 45 सालों से मॉडिफाइड बाइक चला रहे हैं. साथ ही उसमें बैठकर अनोखे करतब भी दिखाते हैं. उनकी ये बाइक आम नहीं है, बल्कि इसमें इतनी खूबियां हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. चलिए जातने हैं ऐसा क्या खास है इस बाइक में...

Advertisement
X
अपनी बाइक के साथ मोहम्मद सईद उर्फ टार्जन चाचा.
अपनी बाइक के साथ मोहम्मद सईद उर्फ टार्जन चाचा.

कहते हैं कि काबिलियत का कोई मोल नहीं होता. ऐसी ही काबिलियत की मिसाल हैं मोहम्मद सईद, जिन्हें लोग टार्जन चाचा के नाम से जानते हैं. यूपी में बरेली के रहने वाले टार्जन चाचा जब सड़क पर निकलते हैं तो हर कोई इनको देखता रह जाता है. 85 साल की उम्र में टार्जन चाचा मोटरसाइकिल पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं, जिन्हें देख कोई भी हैरान रह जाए.

Advertisement

कमाल के करतब दिखाने वाले मोहम्मद सईद की तो लोग तारीफ करते ही हैं. उनकी मोटरसाइकिल भी इतनी अनोखी है कि लोग इसके साथ सेल्फी लिए बिना नहीं रह पाते. दरअसल, टारजन चाचा के पास मॉडिफाइड बाइक है जिसे वह पिछले 45 सालों से चला रहे हैं.

इस बाइक की एक खास बात यह है कि यह केवल टार्जन चाचा के इशारे पर ही चलती है. उनकी आवाज सुनते ही बाइक खुद स्टार्ट हो जाती है. इतना ही नहीं, बाइक में एक खास एटीएम मशीन भी लगी है. टार्जन चाचा के आवाज देने पर मशीन से अपने आप पैसे भी निकलने लगते हैं. इसी के साथ यह गाना भी सुनाती है. मोहमम्द सईद उर्फ टार्जन चाचा ने बताया कि उनके इशारे पर यह बाइक स्टार्ट भी होती है और रोकने पर स्टैंड पर अपने आप ही खड़ी हो जाती है.

Advertisement

इसके अलावा टार्जन चाचा खुद भी बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हैं. वह कभी दोनों हाथ छोड़कर हवा से बात करते हैं तो कभी बाइक पर खड़े होकर अनोखे करतब दिखाते हैं. लोग उनके करतब देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

बता दें कि टार्जन चाचा पेशे से सुरमा (काजल) बेचने का काम करते हैं. इसलिए उन्हें लोग सुरमे वाले टार्जन चाचा भी बोलते हैं.

 

Advertisement
Advertisement