scorecardresearch
 

बुंदेलखंड में सूखे के हालात से चिंतित साधू बारिश के लिए कर रहे हैं तपस्या

झांसी में तपस्या कर रहे गौरी दास योगी बाबा की यह तपस्या कितनी रंग लाती है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल साधु की इस तपस्या को लेकर लोगों की श्रद्धा काफी बढ़ चुकी और उन्होंने भी भगवान के सामने पूजा अर्चना शुरु कर दी.

Advertisement
X
13 दिन से तपस्या कर रहे हैं साधु
13 दिन से तपस्या कर रहे हैं साधु

Advertisement

बुंदेलखंड में सूखे की वजह से बढ़ते पानी के संकट की चिंता अब साधु-संतों को भी सता रही है. एक साधु ने बुंदेलखंड की दुर्दशा को सुधारने के लिए और सूखा दूर करने के लिए राजस्थान से पैदल चलकर झांसी पहुंचकर कड़ी तपस्या शुरू कर दी है. कड़ी धूप में तपस्या करते हुए साधु भगवान शंकर के सामने लगातार 24 घंटे खड़े होकर इन्द्रदेव से पानी बरसाने की मांग कर रहा है.

झांसी में तपस्या कर रहे गौरी दास योगी बाबा की यह तपस्या कितनी रंग लाती है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल साधु की इस तपस्या को लेकर लोगों की श्रद्धा काफी बढ़ चुकी और उन्होंने भी भगवान के सामने पूजा अर्चना शुरु कर दी. वही शुक्रवार को बाबा को लगातार खड़े हुए तेरह दिन हो गए है. अब बाबा के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है. अपनी हालत से बेफिक्र बाबा अब भी अपनी तपस्या पर अडिग है और जब तक बुंदेलखंड में पानी नहीं बरस जाता तब तक बाबा हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Advertisement

लोगो में जगी है उम्मीद
स्थानीय निवासी श्याम तिवारी ने बताया कि बाबा जी ने संकल्प लिया है कि बुंदेलखंड में जो सूखा पड़ रहा है उसके लिए बाबा ने खड़े रहकर तपस्या का संकल्प लिया है और शिव व इंद्र देवता से प्रार्थना कर रहे है की बुंदेलखंड का सूखा खत्म हो जाए. हम लोगों को भी उम्मीद है कि बाबा की तपस्या सफल हो जाएगी.

भोलेनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं बाबा
वहीं तपस्या कर रहे गौरी दास योगी बाबा का कहना है कि बुंदेलखंड में क्या पूरे भारत में बारिश होगी, और वो भोलेनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं हैं कि बुंदेलखंड में पानी गिर जाए.

Advertisement
Advertisement