scorecardresearch
 

Firozabad: बंदरों ने किया चूड़ी व्यापारी पर हमला, खुद को बचाने की कोशिश में छत से गिरकर मौत

UP News: फिरोजाबाद में एक कारोबारी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे वो छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद से पूरे इलाके के लोग सदमे में हैं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बंदरों से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की है. लोगों का कहना कि इससे पहले बंदर कई लोगों पर हमला कर चुके हैं.

Advertisement
X
बंदरों के झुंड ने किया हमला युवक की हुई मौत
बंदरों के झुंड ने किया हमला युवक की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवक पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. खुद को बचाने की कोशिश में वो छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है सभी ने प्रशासन से जल्द से जल्द बंदरों से निजात पाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि बंदरों का आतंक इतना है कि लोग अपनी छत पर नहीं जा पाते हैं. बंदरों के काटने की कई घटनाएं इलाके में पहले भी हो चुकी है, लेकिन इससे पहले किसी की जान नहीं गई थी. 

Advertisement

यह मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के नई बस्ती का है. मंगलवार की सुबह आशीष जैन (40) छत पर टहलने गए थे. इस दौरान बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. आशीष ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की और पड़ोसी की छत की तरफ कूदने का प्रयास किया, तभी पैर फिसलने से उसके हाथ से दीवार छूट गई और वो सिर के बल नीचे जा गिरे. 

तुरंत ही आशीष को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इंकार कर आगरा के लिए रेफर कर दिया. लेकिन यहां आशीष को मृत घोषित कर दिया गया. आशीष चूड़ियों का कारोबार करते थे. 

इस दर्दनाक घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है, लोगों का कहना है इस परेशानी से कई बार लोगों को अवगत कराया लेकिन बंदरों को पकड़ने के लिए अबतक प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया.  

Advertisement

आदर्श नगर, हनुमान गंज, नई बस्ती, महावीर नगर, सुहाग नगर, कोटला मोहल्ला, गढ़िया, चंदवार गेट, जलेसर रोड, कोटला रोड, विभव नगर ये वो  इलाके हैं जहां पर बंदर भारी तादात में हर समय जमा रहते हैं. आशीष की मौत की खबर सुनते ही मातमी सन्नाटा पसर गया, वहीं व्यापारियों ने नई बस्ती का बाजार बंद कर दिया और आशीष के घर पहुंच गए.

Viral Video: बंदर ने हिरण की पीठ पर बैठकर की सवारी

Advertisement
Advertisement