scorecardresearch
 

Bareilly News: बंदरों का बुजुर्ग पर हमला, चार महीने के मासूम को भी फेंक चुके हैं छत से नीचे

बरेली में बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बंदरों के एक झुंड ने झोपड़ी में आराम कर रहे बुजुर्ग पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हाल में बंदरों ने एक मासूम बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था.

Advertisement
X
बंदरों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर किया घायल (आजतक)
बंदरों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर किया घायल (आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंदरों ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर किया घायल
  • लाठी-डंडे लेकर बंदरों के चंगुल से बुजुर्ग को बचाया
  • लहूलुहान हालत में बजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया

बरेली में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है. कुछ दिन पहले बंदरों के एक झुंड ने पिता की गोद से छीनकर चार माह के मासूम को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. अब बंदरों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे इलाके में बंदरों के आंतक से दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

शाही थाना क्षेत्र के कस्बे दुनका में झोपड़ी में एक बुजुर्ग किसान छोटे लाल आराम  कर रहे थे. इस बीच बंदरों का एक झुंड उनकी झोपड़ी में घुसा और उन पर हमला कर दिया. घायल बुजुर्ग के रिश्तेदार हरिओम ने बताया कि घर के अंदर बंदर का एक बच्चा घुसा फिर उसके पीछे कई सारे बंदर घुस गए फिर सबने मिलकर उन पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने चारपाई से उठने की कोशिश भी की लेकिन बंदरों ने उनके हाथ और पैरों में काट लिया. शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और बंदरों को भगाया. तुंरत ही उन्हें उठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. 

बता दें, एक सप्ताह पहले इसी गांव में बंदरों ने पिता के हाथों से चार महीने के बच्चे को छीनकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था, जिससे मासूम की मौत हो गई थी. तब नगर निगम और वन विभाग ने अभियान चलाने के दावे किए थे.  बंदरों के इस आतंक से गांव में दहशत का महौल बना हुआ है. लोग अकेले बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग और महिलाओं पर ज्यादा हमले हो रहे हैं. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement