scorecardresearch
 

मुरादाबादः दिल्ली जाने से रोकने पर नाराज किसानों ने SSP की गाड़ी में की तोड़फोड़

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ऐलान के बाद किसान दिल्ली की सड़कों पर खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं और अब उनके प्रदर्शन को एक महीना होने जा रहा है. आज शाहजहांपुर और पीलीभीत के किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

Advertisement
X
मुरादाबाद में SSP की गाड़ी पर किसानों ने किया हमला (वीडियोग्रैब)
मुरादाबाद में SSP की गाड़ी पर किसानों ने किया हमला (वीडियोग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली आना चाहते थे सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसान
  • मुरादाबाद में कोसी के पुल पर रोक दिया गया था
  • कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पीलीभीत और शाहजहांपुर के किसान आज मंगलवार को जब राजधानी की ओर कूच कर रहे थे तो उन्हें कोसी के पुल पर रोक दिया गया जिससे नाराज किसानों ने एसएसपी मुरादाबाद की कार में तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई.

Advertisement

किसान कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मंगलवार को पीलीभीत और शाहजहांपुर के किसान दिल्ली जाने के लिए निकले थे कि उनको कोसी पुल पर पुलिस ने रोक लिया. गुस्साए किसानों ने कोसी के पुल पर पुलिस से धक्का-मुक्की की और एसएसपी मुरादाबाद की कार में तोड़-फोड़ कर डाली. इसके साथ ही किसानों ने जोर-जबरदस्ती कर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कोसी के पुल से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

SSP की गाड़ी के पास खड़े प्रदर्शनकारी
SSP की गाड़ी के पास खड़े प्रदर्शनकारी

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ऐलान के बाद किसान दिल्ली की सड़कों पर खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है और अब उनके प्रदर्शन को अब एक महीना होने जा रहा है. आज शाहजहांपुर और पीलीभीत के किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे तो उनको कोसी के पुल पर रामपुर पुलिस और मुरादाबाद पुलिस ने रोक लिया.

Advertisement

किसानों ने काफी देर तक विरोध किया. उसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी की कार में तोड़-फोड़ की और जोर-जबरदस्ती से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुरादाबाद पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई.

देखें: आजतक LIVE TV

NH-24 करीब 400 किलोमीटर लंबा रास्ता है और दिल्ली को गाजीपुर के रास्ते गाजियाबाद होते हुए लखनऊ से जोड़ता है, जहां पश्चिमी यूपी के कुछ किसान तीन हफ्तों से अधिक समय से डेरा डाले हुए हैं, और तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. (इनपुट-आमिर खान)

Advertisement
Advertisement