scorecardresearch
 

मुरादाबाद हिंसा: गृहमंत्रालय ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजु ने कहा कि मुरादाबाद जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
X

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजु ने कहा कि मुरादाबाद जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

रिजीजु ने कहा, ‘मैं अभी राज्य में कानून-व्यवस्था पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, क्योंकि पहले मुझे रिपोर्ट मांगकर देखना होगा कि घटना के पीछे कारण क्या था.’

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा बीजेपी नेताओं पर तनाव भड़काने का आरोप लगाने के संबंध में मीडिया में आई खबरों पर मंत्री ने कहा, ‘गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है उसके बाद ही हम इसपर प्रतिक्रिया दे सकेंगे.’

मुरादाबाद जिले में पुलिस ने राज्य बीजेपी की ओर से आयोजित की जा रही ‘महापंचायत’ को रोकने का प्रयास किया जिसके बाद तनाव उत्पन्न हो गया था.

Advertisement
Advertisement