scorecardresearch
 

मुरादाबाद: वैक्सीनेशन के बाद मौत पर CMO का बयान, हार्ट अटैक से गई वार्ड बॉय की जान

मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद वार्ड बॉय की मौत के मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है. मुरादाबाद जिला अस्पताल में तैनात 48 साल के वार्ड बॉय महिपाल की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीन लेने के बाद वार्ड बॉय की मौत
  • CMO ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान
  • वैक्सीन का रिएक्शन नहीं-CMO

मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद वार्ड बॉय की मौत के मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि मौत की वजह हार्ट अटैक है. मुरादाबाद जिला अस्पताल में तैनात 48 साल के वार्ड बॉय महिपाल की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 

Advertisement

बता दें कि 16 जनवरी को वार्ड बॉय महिपाल को कोरोना का टीका लगाया गया था. रविवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. 

महिपाल के परिजनों का कहना है कि तबीयत बिगड़ते देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल के सीएमओ ने आजतक से रविवार को कहा था कि वैक्सीन का कोई रिएक्शन मालूम नहीं होता है, उनके मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिपाल पहले कोरोना से संक्रमित नहीं थे.  

देखें: आजतक TV LIVE

मृतक महिपाल के बेटे विशाल ने कहा कि 16 जनवरी को उनके पिता ने कहा था कि वो उसे लेकर जिला अस्पताल चलें, क्योंकि उनका  कोरोना वैक्सीनेशन होने वाला है. विशाल ने कहा कि 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के बाद वह अपने पिता को साथ लेकर आया, उनकी सांस फूल रही थी और वो खांस रहे थे. विशाल ने कहा कि वो कोरोना से पॉजिटिव नहीं थे, हां उन्हें निमोनिया था, अस्पताल से आने के बाद उनकी तकलीफ बढ़ गई थी. 

Advertisement

मुरादाबाद के मुख्य चकित्साधिकारी एम सी गर्ग ने रविवार को कहा था कि उनके मौत की कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा, आज  मुख्य चकित्साधिकारी ने कहा कि महिपाल की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन और जांच कर रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement