scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर में हिंसा, तनाव फैला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर की जाट कॉलोनी में लोगों के एक समूह द्वारा एक समुदाय के चार छात्रों को पीटे जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब चार युवक शुक्रवार शाम कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गए थे.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर की जाट कॉलोनी में लोगों के एक समूह द्वारा एक समुदाय के चार छात्रों को पीटे जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब चार युवक शुक्रवार शाम कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गए थे. लोगों के एक समूह ने यह दावा करते हुए उन पर कथित रूप से हमला किया कि वे छेड़छाड़ कर रहे थे. युवकों को पुलिस ने बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

घटना से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया और युवकों की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से तीन को नामजद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक सरवन कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने शुक्रवार शाम मीनाक्षी चौक पर सड़क जाम करने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त बल भेजे गए. मुजफ्फरनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement