उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार को एक मस्जिद की इमारत गिरने से उसके नीचे दबकर 8 मजदूर घायल हो गए और एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर जर्जर मस्जिद की मरम्मत का काम कर रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के गुरसंडा गांव में जर्जर हो चुकी एक मस्जिद की मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान इमारत की छत अचानक गिर गई इसमें 9 मजदूर दब गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया वहीं बाकी के 8 मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मस्जिद करीब 140 साल पुरानी थी. मरम्मत के काम के दौरान ही ये हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसमें एक मजदूर की मौत हो गई.