उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा मे दबंगों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है. दबंगों ने उस महिला को इस बार अपना शिकार बनाया, जिसकी बेटी के साथ 15 दिन पहले रेप किया गया था.
दबंगों ने महिला से आरोपियों पर से केस वापस लेने का दबाव बनाया मना करने पर महिला के साथ रेप किया. दबंगों की करतूत की शिकार महिला के परिजन बड़ी मुश्किल से जुबान खोलने को तैयार हैं क्योंकि उन्हें डर है कि जैसे महिला का हाल किया गया है उसी तरह से दरिंदे उनाका भी हाल कर देंगे.
इटावा के थाना सिविल लाइन इलाके के गौरापुरा गांव की महिला सुनीता को दबंगों ने निर्वस्त्र कर लहूलुहान कर दिया. जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. 11 मई को पीड़िता महिला की बेटी से इन दरिंदों ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया था, जिसकी रिपोर्ट थाना सिविल लाईन में दर्ज की गई थी.
मुख्य आरोपी सनी यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जिससे इस मुकदमे को वापस लेने के लिए आरोपी के परिजन लगातार दबाव बना रहे थे और धमकियां भी दे रहे थे, लेकिन पीड़ित महिला झुकने को तैयार नहीं हुई.