scorecardresearch
 

नोएडा: चलते-चलते आग का गोला बन गई कार, परिवार ने कूदकर बचाई जान

नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत एक एक्सयूवी-500 कार दिल्ली निवासी वंशज गोयल चला रहे थे. वह अपना फ्लैट देखने सेक्टर 41 जा रहे थे. अचानक सेक्टर 15ए के आगे पार्क के पास शार्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लग गई.

Advertisement
X
नोएडा में कार जलकर खाक
नोएडा में कार जलकर खाक

नोएडा में एक बार फिर चलती कार आग का गोला बन गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. दरअसल, मामला थाना फेज-1 क्षेत्र का है. जहां गुरुवार को सेक्टर 15A के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार परिवार ने चलती कार से ही कुदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि कार से कूदते समय दो महिलाएं घायल भी हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत एक एक्सयूवी-500 कार दिल्ली निवासी वंशज गोयल चला रहे थे. वह अपना फ्लैट देखने सेक्टर 41 जा रहे थे. अचानक सेक्टर 15ए के आगे पार्क के पास शार्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लग गई. ड्राइवर वंशज गोयल सकुशल बाहर आ गए. कोई जनहानि नहीं हुई है. 

कई किलोमीटर लंबा जाम लगा

बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ, सड़क पर करीब 4 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. कार धू-धूकर जल रही थी तो ट्रैफिक सिर्फ एक लैन में ही चल रहा था. जिससे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि मौके पर पहुंचे ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक का संचालन कराया.

Advertisement
Advertisement