scorecardresearch
 

शाहजहांपुर में बीजेपी सांसद अरुण सागर फरार घोषित, एमपी एमएलए कोर्ट ने की कार्रवाई 

साल 2019 में चुनाव आचार संहिता के उलंघन में अरुण सागर के खिलाफ दर्ज हुआ था. इस मामले में अरुण सागर कोर्ट की तारीखों पर हाजिर नहीं हुए थे. इसी वजह से सांसद के खिलाफ शाहजहांपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें फरार घोषित किया है. कोर्ट की अगली तारीख 21 दिसंबर है.

Advertisement
X
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश नहीं होने पर सांसद अरुण सागर पर हुई कार्रवाई.
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश नहीं होने पर सांसद अरुण सागर पर हुई कार्रवाई.

शाहजहांपुर में एमपी एमएलए कोर्ट ने बीजेपी सांसद अरुण सागर को सीआरपीसी की धारा 82 तहत फरार घोषित कर दिया है. वहीं, कोर्ट ने आदेश दिए है कि सांसद के आवास के आस-पास फरार होने का नोटिस चस्पा किया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी सांसद अरुण सागर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हुआ है. 

Advertisement

साल 2019 में चुनाव आचार संहिता के उलंघन में अरुण सागर के खिलाफ दर्ज हुआ था. इस मामले में अरुण सागर कोर्ट की तारीखों पर हाजिर नहीं हुए थे. इसी वजह से सांसद के खिलाफ कोर्ट ने कार्रवाई करते हुए उन्हें फरार घोषित कर दिया है.

यह सामान्य प्रक्रिया है- शासकीय अधिवक्ता 

इस मामले में इस मामले में शासकीय अधिवक्ता नीलिमा सक्सेना का कहना है कि सांसद के ऊपर 2019 से 171 एचआईपीसी और 127 A लोकप्रतिनिधि अधिनियम का केस चल रहा है. 

यह न्यायालय की सामान्य प्रक्रिया है. इससे पहले सांसद अरुण सागर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू चल रहा था. जब वह न्यायालय में नहीं उपस्थित हुए, तब सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उन पर कार्रवाई की गई है. उन्हें फरार घोषित कर दिया गया है. अगर वह इसके बाद भी उपस्थित नहीं होते हैं, तो धारा 83 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

21 दिसंबर को है कोर्ट की अगली तारीख 

अभी 82 की कार्रवाई के तहत उनके घर के आस-पास नोटिस चस्पा किया जाएगा. आपको बता दें कि कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 21 दिसंबर की दी है. अब उस तारीख पर सांसद को पेश होने का आदेश दिया गया है. हालांकि, शासकीय अधिवक्ता इसे कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया बता रही हैं.

Advertisement
Advertisement