scorecardresearch
 

मुगलसराय रेल मंडल का नाम होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल, नोटिफिकेशन जारी

इससे पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम भी बदला गया था. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में गिने जाने वाले मुगलसराय जंक्शन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर पहले ही किया जा चुका है.

Advertisement
X
मुगलसराय का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है
मुगलसराय का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है

Advertisement

मुगलसराय रेल मंडल का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले मुगलसराय रेल मंडल का नया नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल होगा. इससे पहले, मुगलसराय जंक्शन का नाम भी बदला गया था. बता दें कि दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में गिने जाने वाले मुगलसराय जंक्शन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर पहले ही किया जा चुका है. इस स्टेशन से रोजाना लाखों की तादाद में यात्री सफर करते हैं. रेल मंत्रालय ने इसे हरी झंडी दी थी.

इसी कड़ी में यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील करने के फैसले को मंजूरी दी है. बता दें, मुगलसराय रेलवे जंक्शन पर 1968 में दीन दयाल उपाध्याय मृत पाए गए थे. इसीलिए योगी सरकार ने इस जंक्शन का नाम बदलने का निर्णय किया था. इसके बाद अब तहसील का नाम भी बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के लिए हरी झंडी दे दी गई है.

Advertisement

mughal_011920101900.pngसरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने में दिल्ली-हावड़ा रूट पर बने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने की कवायद तब शुरू हुई थी जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगलसराय का नाम बदलने का सुझाव केंद्र के पास भेजा था. इससे पहले केंद्र और राज्य सरकारें कई बड़ी योजनाओं को दीन दयाल उपाध्याय के नाम से घोषित कर चुकी हैं. दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना केंद्र की ओर से घोषित योजनाओं में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement