केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने मुलाकात के बाद कहा कि यूपी सरकार समाज के हर तबके का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र और राज्य की सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा की केंद्र और राज्य की अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने अखिलेश यादव की पिछले सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए केंद्र से करोड़ों रुपया यूपी आता है लेकिन जितना पैसा भेजा गया उसका सही खर्च नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस बात की समीक्षा की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो खुद राज्य के मंत्रियों के साथ जनता के बीच जाएंगे और एक सद्भावना मंडप बनायेंगे जिसका इस्तेमाल कौशल विकास के लिए होगा. हमने थ्री-T का फार्मूला लागू करने पर विचार किया है जिसमें टीचर, टिफिन और टॉयलेट पर जोर दिया जाएगा. हमने पूरे प्रदेश में 20 से ज़्यादा कौशल विकास केंद्र खोलने का फैसला लिया है. जहां हम युवाओं का हुनर तराशकर उन्हें रोज़गार के नए अवसर मुहैया कराएंगे.
वक्फ बोर्ड से अधिकारियों से भी की मुलाकात
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यात अब्बास नकवी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति किये बगैर हम अल्पसंख्यको का विकास करेंगे. 28 हज़ार छात्राओं को 38 करोड़ की स्कॉलरशिप देंगे. साथ ही वक्फ माफियाओं पर उन्होंने कहा कि जो ईमानदार हैं उन्हें छेड़ा नहीं जाएगा और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. हमारे पास रिपोर्ट आई है उस पर हम जांच कर रहे हैं. अभी जो वक्फ एक्ट है उसमें कई कड़े प्रावधान हैं.