scorecardresearch
 

रिश्वत लेकर कब्र के लिए जमीन मुहैया कराने के आरोप में मुख्तार अब्बास नकवी का भाई बर्खास्त

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के भाई अख्तर अब्बास नकवी को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बर्खास्त कर दिया है. अख्तर अब्बास वक्फ प्रॉपर्टी छोटी करबला और बरेली स्थित कब्रिस्तान के केयरटेकर के पद पर थे.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के भाई अख्तर अब्बास नकवी को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बर्खास्त कर दिया है. अख्तर अब्बास वक्फ प्रॉपर्टी छोटी करबला और बरेली स्थित कब्रिस्तान के केयरटेकर के पद पर थे.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, अख्तर अब्बास नकवी ने इस कदम को राजनीतिक बताया है. नकवी ने कहा कि वह मामले में बोर्ड और चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. शिया वक्फ बोर्ड ने वकार हैदर जैसी को अख्तर अब्बास की जगह पर नियुक्त किया है.

बोर्ड मीटिंग के बाद फैसला
अख्तर अब्बास को हटाने का फैसला बुधवार को बोर्ड मीटिंग के बाद लिया गया. अख्तर पर आरोप है कि वो शिया समुदाय के लोगों से छोटी करबला और कब्रिस्तान में कब्र के लिए जगह दिलाने के लिए रुपये लेते थे.

'भाई के नाम से देता था धमकी'
बोर्ड के चेयरमैन रिजवी ने बताया कि अख्तार लोगों के अवाज उठाने पर अपने भाई मुख्तार अब्बास नकवी के नाम की धमकी देता था.

Advertisement
Advertisement