scorecardresearch
 

मुलायम ने पूछा- स्कूल कब बनेगा? CM बोले- अगले साल इसी तारीख, नेताजी बोले- गलत है

यूपी में नेताजी ने एक बार फिर सरेआम बेटे अखिलेश की खिंचाई की. वो भी नाटकीय अंदाज में. मौका था मैनपुरी में सैनिक स्कूल की बुनियाद रखने का.

Advertisement
X

यूपी में नेताजी ने एक बार फिर सरेआम बेटे अखिलेश की खिंचाई की. वो भी नाटकीय अंदाज में. मौका था मैनपुरी में सैनिक स्कूल की बुनियाद रखने का. हालांकि इस खिंचाई के दौरान भी अखिलेश ने हंसते-हंसते ही जवाब दिया, जैसे इसकी स्क्रिप्ट घर से लिखकर लाई गई हो.

Advertisement

पूछा उद्घाटन कब होगा?
एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को मंच पर बुलाया. बोले- मैं इस तरह के कार्यक्रमों में नहीं जाया करता हूं. मुझे ये बताओ कि नींव तो रखी गई, अब यह काम कब तक पूरा होगा? इसका उद्घाटन कब होगा?

अखिलेश मंच पर मुस्कुराने लगे. फिर बोले- इसी तारीख को अगले साल. मुलायम बोले- ये गलत है. अखिलेश ने पूछा- तो आप कब तक चाहते हैं? मुलायम ने कहा- ज्यादा से ज्यादा आठ महीने. अखिलेश ने कहा- ठीक है, 8 महीने में हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement