यूपी में नेताजी ने एक बार फिर सरेआम बेटे अखिलेश की खिंचाई की. वो भी नाटकीय अंदाज में. मौका था मैनपुरी में सैनिक स्कूल की बुनियाद रखने का. हालांकि इस खिंचाई के दौरान भी अखिलेश ने हंसते-हंसते ही जवाब दिया, जैसे इसकी स्क्रिप्ट घर से लिखकर लाई गई हो.
पूछा उद्घाटन कब होगा?
एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को मंच पर बुलाया. बोले- मैं इस तरह के कार्यक्रमों में नहीं जाया करता हूं. मुझे ये बताओ कि नींव तो रखी गई, अब यह काम कब तक पूरा होगा? इसका उद्घाटन कब होगा?
Mulayam Singh Yadav asks UP CM to come forward & answer when the project (Sainik school) will be inaugurated pic.twitter.com/Nm1zJAn2Jb
— ANI (@ANI_news) September 6, 2015
अखिलेश मंच पर मुस्कुराने लगे. फिर बोले- इसी तारीख को अगले साल. मुलायम बोले- ये गलत है. अखिलेश ने पूछा- तो आप कब तक चाहते हैं? मुलायम ने कहा- ज्यादा से ज्यादा आठ महीने. अखिलेश ने कहा- ठीक है, 8 महीने में हो जाएगा.