scorecardresearch
 

अमर सिंह की वापसी को लेकर सपा में विरोध!

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की वापसी को लेकर इन दिनों सियासत का बाजार गर्म हो गया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में अमर सिंह की वापसी को लेकर इन दिनों सियासत गर्म हो गई है. अमर सिंह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने या कराने की कवायद के बीच पार्टी में इसे लेकर रोष भी पनप रहा है. पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. सी.पी राय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव यदि चाहें तो वह एक दिन में 100 लोगों को अमर सिंह बना सकते हैं. लेकिन 1000 अमर सिंह यदि चाहें तो वह 100 दिन में भी एक भी व्यक्ति को मुलायम सिंह यादव नहीं बना सकते हैं.

Advertisement

क्या पार्टी में अमर सिंह की वापसी हो रही हैं? इसके सवाल पर डॉ. राय ने कहा कि इस बात की जानकारी अभी तक किसी को नहीं है.

अमर सिंह यदि पार्टी में शामिल होते हैं तो क्या आप उनका स्वागत करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं अमर सिंह जी के पार्टी में शामिल होने के सख्त खिलाफ हूं. पार्टी में यदि उन्हें फिर से शामिल किया जाता है तो इस बात से मुझे काफी दुख होगा. लेकिन यदि पार्टी मुखिया का यह निर्णय होगा तो वह सर्वोच्च है. यह अलग बात है कि मैं दिल से अमर सिंह का स्वागत नहीं कर सकता.'

डॉ. राय ने कहा कि राजनारायण के समय से वह मुलायम के साथ रहे हैं, लेकिन अमर सिंह की वजह से ही उनका निष्कासन हुआ था. सवालिया अंदाज में उन्होंने कहा कि आखिर अमर सिंह का राजनीति के क्षेत्र में वजूद ही क्या है? राजनीति में उनकी हैसियत ही क्या है?

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि उनका इतना ही वर्चस्व था या इतने ही बड़े प्रबंधक हैं तो हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मात्र 22,000 वोटों पर ही क्यों सिमट गए. डॉ. राय ने कहा कि अमर सिंह यदि इतने बड़े मीडिया प्रबंधक हैं तो आज इस स्थिति में क्यों हैं कि कांग्रेस और बीजेपी कोई उन्हें लेने को तैयार नहीं है.

अमर सिंह की पार्टी में वापसी के मसले पर अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के भी डॉ. राय जैसे विचार हैं. सभी का कहना है क अमर सिंह की पार्टी में वापसी अच्छा संदेश नहीं है.

Advertisement
Advertisement