समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भारी विरोध के चलते अपना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का बुधवार को प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया.
एएमयू में 24 फरवरी को होने वाले सर सैयद मूवमेंट फोरम के कार्यक्रम में सपा प्रमुख को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. एएमयू टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा), रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) और छात्र उनके आने का विरोध कर रहे थे.
जैसे ही आयोजकों द्वारा कार्यक्रम का ऐलान किया गया, इसका विरोध शुरू हो गया. मुजफ्फरनगर हिंसा पर सपा सरकार की भूमिका से नाराज एमएमयू छात्रों के एक गुट ने रविवार को कैंपस में मार्च निकाल कर मुलायम के प्रस्तावित दौरे का पुरजोर विरोध किया था.
अमुटा और आरडीए ने भी विरोध का ऐलान कर आयोजकों की मुश्किलें बढ़ी दीं. सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है.
इस बारे में पूछे जाने पर सपा के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बताया कि सपा प्रमुख का एएमयू जाने का कार्यक्रम आचार संहिता के चलते रद्द किया गया है.