scorecardresearch
 

'बड़बोले' बेनी प्रसाद वर्मा, कहा- मुलायम और बीजेपी की पैदाइश है इंडियन मुजाहिद्दीन

अपने बड़बोले बयानों के लिए मशहूर कांग्रेसी सांसद और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर अपना मुंह खोला और विवाद खड़ा कर दिया. बेनी बाबू ने कहा कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन मुलायम सिंह यादव और बीजेपी की पैदाइश है.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

अपने बड़बोले बयानों के लिए मशहूर कांग्रेसी सांसद और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर अपना मुंह खोला और विवाद खड़ा कर दिया. बेनी बाबू ने कहा कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन मुलायम सिंह यादव और बीजेपी की पैदाइश है.

Advertisement

वहीं नरेंद्र मोदी के बहराइच में दिए गए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने मोदी का ऐसा क्रूर चेहरा पहले कभी नहीं देखा. मोदी और मुलायम पर भविष्यवाणी करते हुए बेनी बाबू ने कहा कि आगामी चुनावों में मुलायम को बस 2 सीटें ही मिलेंगी, जबकि बीजेपी पूरे देश में 80 सीटों के आंकड़े से ऊपर नहीं जा पाएगी.

RSS, मोदी और मुलायम की पैदाइश है IM
बेनी ने कहा कि मोदी का बहराइच वाला भाषण उन्होंने खुद सुना था. बीजेपी और मुलायम को एक साथ लपेटे में लेते हुए बेनी बाबू ने कहा, 'मुजाहिद्दीन, आरएसएस, बीजेपी और मुलायम के कारनामों से पैदा हुआ है. हम इसको कंट्रोल कर लेंगे. आप मोदी जी का भाषन सुन रहे थे सबसे अच्छी क्या बात कही? मालूम नहीं है कि हम किस मिट्टी से पैदा हुए हैं. इतना क्रूर चेहरा हमने किसी नेता का नहीं देखा यह किसको मरने आये थे?'

Advertisement

'उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहेंगी मायावती'
चुनावों में उत्तर प्रदेश की सीटों पर भविष्णवाणी करते हुए बेनी बोले, '50 सीटें हम जीतेंगे और हमारा सहयोगी दल. और 30 में 2 सीटें भी अगर मुलायम जीत जाएं तो भगवान बड़ी कृपा होगी उनपर. नंबर दो पर रहेंगी मायावती और नंबर 3 पर होगी बीजेपी. बीजेपी पूरे देश में मिलाकर भी 80 सीटें नहीं जीत पाएगी.'

अब ये तो समय ही बताएगा कि बेनी बाबू की भविष्यवाणी में कितना दम है, लेकिन उनके इस बयान पर विवाद खड़ा होना तो तय है.

Advertisement
Advertisement