अगले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस चुके समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि हमारे लिए मुसलमानों का हित सर्वोपरि है. समाजवादी पार्टी की सरकार मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी.
राजधानी के गोलागंज स्थित रिफाहे आम क्लब मैदान में आयोजित जमीयत-उलेमा के जलसे में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. सरकार जल्द ही बेकसूर लोगों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लेगी. मुलायम ने कहा कि जल्द ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद सभी बेगुनाह रिहा होंगे.
सपा मुखिया के संबोधन के दौरान ही जलसे में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को गिरफ्तार करने के नारे भी गूंजते रहे. जलसे में भीड़ ने कुंडा के सीओ रहे जिया उल हक की हत्या के मामले में राजा भैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की.