समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने मोदी से पूछा है, 'क्या गुजरात में सिंचाई, पढ़ाई और दवाई मुफ्त हैं? विकास के मामले में गुजरात, यूपी के सामने कहीं नहीं टिकता.'
मुलायम सिंह रविवार को पार्टी मुख्यालय में अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी तथा जिला अध्यक्षों की बैठक में बोल रहे थे. मोदी पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा, 'मोदी रैली में भीड़ की तुलना न करें, विकास पर चर्चा करें. हमने गिना दिया है कि यूपी में किसानों, नौजवानों, मुसलमानों और कन्याओं के लिए सपा सरकार ने क्या-क्या किया है'.
सपा मुखिया ने कहा कि सपा ने वकीलों को हमेशा सम्मान दिया है. लोकसभा चुनावों में वकीलों की मदद जरूरी होगी. उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालों का रिकॉर्ड बन चुका है. हमारी सेना बहादुर है पर केंद्र सरकार डरपोक.'