scorecardresearch
 

यूपी के साथ सौतेला बर्ताव कर रहा है केंद्र: मुलायम

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को केन्द्र पर उत्तरप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में विकास के लिये संसाधनों की कमी के बावजूद उसे केन्द्र से पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को केन्द्र पर उत्तरप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे में विकास के लिये संसाधनों की कमी के बावजूद उसे केन्द्र से पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है.

यादव ने यहां समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारियों की बैठक में कहा, ‘केन्द्र उत्तरप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. केन्द्र ने बिहार को मदद दी है, यह सराहनीय है लेकिन उत्तर प्रदेश के विकास के लिये संसाधनों की कमी के बावजूद केन्द्र से पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है.’

हाल में भी केन्द्र तथा कांग्रेस पर हमलावर रहे सपा प्रमुख ने कहा कि खेती की जमीन कम होती जा रही है जबकि जनसंख्या बढ़ रही है. ऐसे में केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक ला रही है. लद्दाख में चीनी सेना ने अतिक्रमण कर रखा है लेकिन देश के इन ज्वलंत मुद्दों की ओर से केन्द्र सरकार आंख बंद किये हुए है.

यादव ने कहा कि देश में आधी आबादी को हमेशा दबाकर रखा गया है लेकिन सपा ऐसे अन्याय के खिलाफ है. महिलाएं आगे आएंगी तभी सपा आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सपा महिलाओं के साथ न्याय, उन्हें विशेष अवसर दिये जाने तथा नर-नारी समानता के डाक्टर लोहिया के सिद्धांत पर विश्वास करती है और इसे पूरा करने के लिये कृतसंकल्प है. यही वजह है कि प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की नीतियां लागू हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement