समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.
वाराणसी में आयोजित एक सम्मेलन में उन्होंने आडवाणी की तारीफ पर हुए हंगामे पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई. उन्होंने कहा कि आडवाणी बड़े नेता हैं फिर तारीफ करना कैसे गलत है.
हालांकि इस बार आडवाणी की तारीफ का अंदाज ए बयां कुछ अलग सा रहा. उन्होंने अपने बयान पर होने वाली प्रतिक्रिया पर व्यंग्य भी किया और कहा कि मैं तब तक आडवाणी की बुराई नहीं कर सकता जबतक वो कोई गलती न करें.
सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'हमने आडवाणी जी की तारीफ कर दी तो क्या बुरा कह दिया. हम तब तक उनकी बुराई नहीं का सकते जब तक वो कोई गलती न कर दें.'
श्री यादव ने आज अपनी तारीफ के कशिदों में जवाहर लाल नेहरु को भी शामिल कर लिया और देश के लिए उनके योगदान की गिनती कराई.