scorecardresearch
 

साथ आए अखिलेश-मुलायम, शिवपाल बोले- हमें मिलेगा नेताजी का आशीर्वाद

बेटे अखिलेश के साथ खड़े हुए पिता मुलायम सिंह यादव तो भी छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने नहीं छोड़ी बड़े भाई से साथ  की उम्मीद.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव
मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव

Advertisement

भाई शिवपाल यादव के अलग मोर्चा बनाने के साथ ही मुलायम सिंह यादव ने एक बार अपने बेटे अखिलेश को सहारा दे दिया है. इस तरह उम्मीदों से उलट आखिरकार पिता ने बेटे को अकेला छोड़ने से इनकार कर दिया. दरअसल दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरसे बाद मुलायम और अखिलेश, एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए.

गौरतलब है कि मुलायम सिंह हाल के दिनों तक अखिलेश के सबसे आलोचक रहे हैं. वहीं अपने भाई शिवपाल के उनसे अलग होते ही वे उसी बेटे के साथ मजबूती से खड़े हो गए, लेकिन इसके बाद भी शिवपाल ने उनसे उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं.

नेता जी का हमेशा सम्मान

मुलायम के अखिलेश के समर्थन में साथ खड़े होने को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि नेता जी का मुझे पूरा आशीर्वाद है और आगे भी रहेगा, हमने नेता जी को लगातार सम्मान दिया है और जो नहीं दे रहे हैं उन्हें भी सम्मान देना चाहिए.

Advertisement

आगे शिवपाल ने कहा कि हमने इसलिए समाजवादी सर्कुलर मोर्चा बनाया है कि जिन्हें समाज में सम्मान नहीं मिल रहा, जो उपेक्षित हैं. बहुत से गांधीवादी, लोहियावादी और चौधरी चरण सिंह को मानने वाले लोग हैं. उनको सम्मान मिले. सामान विचारधारा के जितने भी दल हैं, हमारा लगातार उनसे संपर्क बना हुआ है.

शिवपाल के मुताबिक, करीब 40 ऐसे दल हैं, जिनसे मेरा संपर्क हो चुका है. उन्होंने मुझे समर्थन दिया है. हम उनकी लड़ाई आगे बढ़ाएंगे उन्हें समाज में सम्मान दिलाएंगे. प्रदेश में परिवर्तन लाने की लड़ाई लड़ेंगे.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि समाजवादियों को जीते जी सम्मान नहीं मिलता और मेरे साथ भी यही हो रहा है.

Advertisement
Advertisement