समाजवादी पार्टी(SP) प्रमुख मुलायम सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. मुलायम को खराब तबीयत की वजह से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह को खराब तबीयत की वजह से लखनऊ से एयर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने अस्पताल में रूटीन चेकअप कराया. डॉक्टरों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत है. मुलायम सिंह की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में मुलायम सिंह को स्वाइन फ्लू होने की आशंका जताई जा रही है. डॉक्टरों ने इस बाबत जांच कर ली है.