समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के गांव में शनिवार को सैफई महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. हालांकि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद नहीं रहे. रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव का 18वां आयोजन 26 दिसम्बर से 11 जनवरी तक चलेगा. इसमें देश के जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के गढ़ में 18वां सैफई महोत्सव 2015 का आगाज शनिवार को हो गया. सैफई महोत्सव 2015 की शुरुआत हनुमान पूजा से हुई. आपको बता दें कि बजरंगबली की आराधना से ही सैफई महोत्सव की शुरुआत होती है, इसके लिए सपा महासचिव राम गोपाल यादव और मंत्री शिवपाल यादव सैफई पहुंचे और पूजा में शामिल हुए.
नामचीन हस्तियां करती हैं शिरकत
पहले दिन 2000 स्कूली बच्चों ने लोक धरा नृत्य पेश किया. पहले दिन का थीम ‘ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी’ पर आधारित था. गौरतलब है कि 17 दिनों तक चलने वाला सैफई महोत्सव ‘बॉलीवुड नाइट्स’ के लिए फेमस रहा है. इस बार भी कई नामचीन बॉलीवुड हस्तियां यहां शिरकत करेंगी. हालांकि आयोजन कमेटी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कौन-कौन सी हस्तियां इस बार यहां परफॉर्म करेंगी. इसका खुलासा दो दिन पहले किया जाता है.
उद्घाटन में कौन-कौन किया शिरकत
सैफई महोत्सव के उद्घाटन में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, मंत्री अरविंद सिंह गोप, सांसद जया बच्चन, सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा के जनरल सेक्रेटरी प्रो. रामगोपाल यादव मौजूद रहे. मुलायम के परिवार के सदस्य भी सैफई महोत्सव के उद्घाटन पर मौजूद रहे.
महोत्सव की तैयारी पूरी
महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. अन्य जिलों से आए पुलिस फोर्स को उनकी ड्यूटी सौंपी जा चुकी है. प्रशासन के मुताबिक भारी संख्या में पुलिस बल लगाया जा रहा है. सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
आगे का कार्यक्रम
27 दिसंबर: दिन में लोक नृत्य और रात में इंडियाज गॉट टैलेंट की परफॉर्मेंस. पीनाज मसानी गजल पेश करेंगी. वंदना सिंह ‘एक शाम कान्हा’ के नाम से परफॉर्मेंस देंगी.
28 दिसंबर: सुबह 10 बजे से स्थानीय लोक गायन का आयोजन. शाम को बूगी-बूगी, लेजर शो, लॉफ्टर शो के साथ-साथ सुन्दर कांड नृत्य नाटिका का आनंद ले सकेंगे.
29 दिसंबर: रात में मुंबई की मशहूर गायिका श्रद्धा पंडित, बृजेश शान्डियाल एंड ग्रुप परफॉर्मेंस देंगे. मधुशाला नृत्य नाटिका का आयोजन भी है.
30 दिसंबर: दिन में ईश्वरीय वरदान आपके नाम प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यायल के सहयोग से होगा.
31 दिसंबर: शाम 7 बजे से नामी-गिरामी कलाकारों का गीत-संगीत, नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम और रात 12 बजे आतिशबाजी का दर्शनीय कार्यक्रम रखा गया है.
1 जनवरी: शाम अनमोल खत्री का गजल गायन. स्वरांजलि एन्टरटेंमेंट के कलाकारों का परफॉर्मेंस.
2 जनवरी: सुबह 10 बजे से शाम तक का समय समाज सेवा के रूप में हृदय रोग, अस्थमा के मरीजों के लिए जांच शिविर और रक्तदान के लिए रखा गया है.
3 जनवरी: 15 वर्षों से राज्यसभा सांसद राजगोपाल यादव के संरक्षण में आयोजित जूनियर और सीनियर वर्गों के 6 जिलों के स्कूली बच्चों की इनामी सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी. शाम को प्रादेशिक लोक गायन का आयोजन होगा.
4 जनवरी: मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में अखिल भारतीय कुश्ती प्रेमी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में होगा. शाम को नौटंकी का मंचन होगा.
5 जनवरी: पंडोखर सरकार का त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया है. शाम को चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैंवरा और मेडिकल कॉलेज सैफई के छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुत होगी.
6 जनवरी: शाम को महोत्सव परंपरागत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के 16वें आयोजन का साक्षी बनेगा. इसमें देश के जाने-माने काव्य हस्ताक्षर अपनी प्रस्तुति देंगे.
7 जनवरी: दोपहर 2 बजे से मेरठ के प्रख्यात जादूगर वी सम्राट का मायाजाल प्रस्तुत होगा.
8 जनवरी: शाम पाकिस्तान के विश्व विख्यात गजल गायक राहत फतेह अली खान अपने गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे.
9 जनवरी: साइकिल मैराथन का आयोजन किया जाएगा.
10 और 11 जनवरी: संगीत संध्या कार्यक्रम होगा. इसमें बॉलीवुड स्टार परफॉर्मेंस देगें.