केंद्रीय.मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम सिंह यादव पर बोला है अब तक का सबसे तीखा हमला. अपने संसदीय क्षेत्र में बेनी बाबू आवेश में आ गए और मुलायम पर जमकर भड़ास निकाली.
केंद्रीय इस्पात मंत्री गोंडा के मेहनौन विधान सभा के एक गांव में आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास करने आए थे लेकिन वो प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को लेकर उनके अंदर कितनी कड़वाहट हैं यह उनके बयान से साफ पता चलता है. बेनी प्रसाद ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव गुंडा हैं और उनके संबंध आतंकवादियों से हैं.
बेनी बाबू जब मंच से उतरे, और जब उनसे उनके भाषण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मंच की बात को दोहराने से मना कर दिया. शायद मंच पर वो आवेश में अपने पुराने नेता के बारे में बोल गए. नेताजी यानी मुलायम सिंह के बारे में बेनी की ऐसी बोली समाजवादी पार्टी शायद ही हजम कर पाए.
बेनी बाबू के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि बेनी प्रसाद पागल हो गए हैं. बेनी बाबू कम बोलते हैं लेकिन जब वो बोलते हैं तो कुछ ना कुछ बखेड़ा खड़ा हो जाता है.