समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह अपने जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं, शनिवार को फिर उसी अंदाज में दिखे. मुलायम की जुबान एक बार फिर फिसल गई और नेताजी कुछ ऐसा बोल गए जो एक बार फिर विवाद की वजह बन सकता है. मौका था लखनऊ में सीएम आवास पर अनाथों पर लिखी एक किताब के विमोचन का.
मुलायम ने कहा कि मोबाइल फोन बेहद खतरनाक चीज है. इससे खासतौर पर लड़कियों को खबरदार रहना चाहिए. मुलायम ने यहां तक कह डाला कि मोबाइल फोन से हुई बातचीत टेप होने से एक बार तो वह खुद मुश्किल में फंस गए थे. इस दौरान मुलायम के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और सांसद डिंपल यादव समेत शहर की कई हस्तियां मौजूद थीं.
क्या कहा मुलायम ने
मुलायम ने कहा- हम तो फोन से बात ही नहीं करते. वो बस एक बटन दबा दिया और सब टेप हो जाता है. फिर उसे कोई और इस्तेमाल करता है. एक बार मैंने ऐसे ही कोई गलत शब्द नहीं कहा था. कह दिया तो टेप कर लिया और पार्लियामेंट के कुछ सांसद थे उन्होंने सीडी में भर लिया. ठीक है वैज्ञानिक तरक्की कर रहे हैं, उसी तरह हमारा देश भी आगे बढ़ रहा है. लेकिन कम्प्यूटर, ये आपका मोबाइल बड़ा खतरनाक है. ये हम विशेषकर लड़कियों को बता रहे हैं कि ध्यान रखना बड़ी बदतमीजियां हो रही हैं.
इस घटना पर था इशारा
मुलायम का इशारा संभवतः आईपीएस अमिताभ ठाकुर से हुई उस बातचीत को लेकर था जिसे लेकर ठाकुर ने उन पर धमकी देने के आरोप लगाए. बाद में पुलिस को कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करना पड़ा. हालांकि अपनी हिदायत रे दौरान नेताजी ने ये साफ नहीं किया कि उनका इशारा किस घटना की ओर था.