scorecardresearch
 

अखिलेश को मुलायम की फटकार, कहा- 'चापलूसी में मत फंसो'

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक रुप से अपने बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को डांट लगाई है. मुलायम ने कहा कि यूपी सरकार चापलूसों से घिरी है और मुख्यमंत्री को उनसे दूर रहना चाहिए.

Advertisement
X
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक रुप से अपने बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को डांट लगाई है. मुलायम ने कहा कि यूपी सरकार चापलूसों से घिरी है और मुख्यमंत्री को उनसे दूर रहना चाहिए. उनका कहना है कि अखिलेश सरकार को लोगों को अपनी उपब्धियों को बताना चाहिए.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'लोकतंत्र में आपको जनता के बीच में जाना है तो उसे बताना होगा कि पिछली सरकार ने कुछ काम नहीं किया. पिछली सरकार ने नाश किया. सुनिए मुख्यमंत्री... ये सरकार आई है तो लोग सोच रहे हैं कि विकास कैसे होगा? उत्तर प्रदेश का विकास देश का विकास है. इसलिए ये जिम्मेदारी हमारी आपकी है. अपने-अपने विभाग को तेजी से चलाएं, और चापलूसी में मत फंसिए. चापलूसी पसंद लोग हमेशा धोखा खाते हैं. उनकी छवि कभी अच्छी नहीं बनती. राज्य सरकार में सारा काम चापलूसी से हो रहा है. बड़े फाइलें भी चपरासी ले जा रहे हैं.'

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मुलायम सिंह अकसर ही अखिलेश यादव को नसीहत देते रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने आडवाणी का हवाला देते हुए अखिलेश से कहा था कि वे सूबे की कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें.

Advertisement
Advertisement