जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना इमाम बुखारी चाहते हैं समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश की कमान संभाल लेनी चाहिए.
कांडा के डिप्टी एसपी जिया उल हक हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'इस समय उत्तर प्रदेश के जो हालात है उसमें मुलायम सिंह को मुख्यमंत्री पद संभाल लेना चाहिये.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास अनुभव नहीं है, ऐसे में यही सही कदम होगा.
इमाम बुखारी ने समाजवादी पार्टी पर मुसलमानों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों को बेवकूफ बना रही है मुसलमान समाजवादी पार्टी से नाराज है.
इशारे ही इशारे ही उन्होंने सपा को चेतावनी भी दी कि लोकसभा चुनाव मे सूरत बदल सकती है.
क्या है मामला
प्रतापगढ़ जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने राजा भैया के खिलाफ केस जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के बाद दर्ज किया.
आज तक के पास शिकायत की वो कॉपी है, जिसे जियाउल हक की पत्नी ने पुलिस के सामने दी है. इस चिट्ठी में साफ साफ लिखा है कि डिप्टी एसपी जियाउलहक की हत्या राजा भैया के आदमियों ने करवाई है. इतना ही नहीं चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि हत्या से पहले जिया उलहक के साथ मारपीट की गई, और बाद में उन्हें तमंचे से गोली मार दी गई. मृतक डिप्टी एसपी की पत्नी के मुताबिक पिछले कई दिनों से जिया उल हक को धमकियां मिल रही थी.