समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अपने मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव को फटकार लगाई है. मौका था लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास का. इस दौरान उन्होंने एक नहीं कई बार यूपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए. मुलायम ने कहा, 'सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही है. ऐसा नहीं है, ये योजनाएं अच्छी है पर काम बहुत धीरे हो रहा है. आजकल तो हालत यह है कि हमें उद्घाटन का मौका ही नहीं मिल रहा है. लोग कहते हैं कि मुलायम सरकार चला रहे हैं. अब बताओ हम सरकार चला रहे हैं, किसी से पूछ लो, हमारा कोई लेना-देना नहीं है.' 'सपा लैपटॉप की वजह से लोकसभा में हारी'
उन्होंने कहा, 'एक जमाना था जब हम शिलान्यास करते थे तो उद्घाटन की तारीख भी तय करते थे, लेकिन आजकल तो हमें उद्घाटन का मौका ही नहीं मिल रहा है. देश में ऐसे दो ही नेता हुए, जिन्होंने शिलान्यास के साथ ही उद्घाटन की तारीख तय की. हरियाणा में बंसीलाल और यूपी में मुलायम सिंह यादव और काम तय तारीख से पहले ही हो जाता था.'
मुलायम कार्यों के लटकने का मुद्दा बार-बार अपने ही चुटीले अंदाज में उठाते रहे और मंच पर बैठे अफसरों से पूछते रहे कि कोई हमें काम पूरा होने की तारीख बताएगा. सपा सुप्रीमो के इस सवाल पर सभी ठहाके लगाने लगे. इस पर मुलायम ने कहा कि ये हंसने की बात नहीं है, ये बहुत गंभीर बात है. कुछ देर बाद मुलायम ने फिर पूछा कि बताओ कब तक पूरा करोगे. इसके बाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का कार्य देख रहे एक अधिकारी ने कहा कि दो साल में काम पूरा होगा और हम आपसे ही उद्घाटन कराएंगे.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री बेटे पर बरसे थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में इसलिए हार गई थी, क्योंकि अखिलेश यादव ने लैपटॉप बंटवाए थे.