scorecardresearch
 

मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सादगी के साथ होगा आयोजन, रक्तदान-फल वितरण करेंगे सपाई

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज जयंती है. पार्टी ने इस मौके पर सभी जिलों में नेता का जन्मदिन सादगी के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, हवन पूजन, गरीबों में वस्त्र, भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
X
मुलायम सिंह का 10 अक्टूबर को हो गया था निधन (फाइल फोटो)
मुलायम सिंह का 10 अक्टूबर को हो गया था निधन (फाइल फोटो)

दिवंगत मुलायम सिंह यादव का आज यानी 22 नवंबर की जयंती है. पार्टी पूरे प्रदेश में सपा संरक्षक की जयंती मनाएगी. सभी जिलों में नेताजी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाने के निर्देश दिए गए हैं. समाजवादी पार्टी इस दिन को धरतीपुत्र दिवस के रूप में मना रही है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- ''धरतीपुत्र" श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन!

Advertisement

वहीं इससे पहले सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि हर जिले में पार्टी 'नेताजी' के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेगी. इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, हवन पूजन, गरीबों में वस्त्र, भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संकल्प सभा होगी, जिसमें सपाई नेताजी को याद कर गरीबों के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प लेंगे. कार्यक्रम में लोगों को समाजवादी विचारधारा से वाकिफ कराया जाएगा. 

मुलायम सिंह यादव की जयंती धरतीपुत्र दिवस के रूप में मनाई जाएगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी से 'देश बचाओ देश बनाओ' समाजवादी पदयात्रा के द्वितीय चरण की शुरुआत होगी. वहीं शाम को नेताजी की याद में दीपदान किया जाएगा.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपा नेता और जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष पाण्डेय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनकी स्मृति में अयोध्या में समाजवादी सेवा पखवारा की शुरुवात करेंगे. सेवा का यह क्रम 22 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने चार नवंबर 1992 को लखनऊ में समाजवादी पार्टी का स्थापना की थी. उनका निधन 10 अक्टूबर को हो गया था. वह लंबे समय से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी. उनके निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्त हो गई थी. अब इस सीट से उनकी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्स को टिकट दिया है. इस सीट के लिए 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement