मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर आलोचनाएं झेल रही यूपी की सपा सरकार का पक्ष रखने और लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों को रिझाने की मुलायम सिंह यादव की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है. सपा मुखिया के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है. तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक मुलायम सिंह को सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे एएमयू स्थित केनेडी हॉल में छात्रों से बातचीत करनी थी. इसके बाद गेस्ट हाउस में विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से मिलना था, लेकिन अब कुछ नहीं होगा.
मुलायम का एएमयू दौरा रद्द होने की वजह विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता को बताया जा रहा है, लेकिन पर्दे के पीछे इसकी दो बड़ी वजहें हैं. पहली, एएमयू के छात्रों का पुरजोर विरोध. दूसरी, स्थानीय संगठन की सियासत. मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर सूबे सहित देश भर के मुसलमान सपा से खासे नाराज हैं. यहां तक कि मुलायम का प्रोग्राम तय होते ही छात्रों ने विरोध मार्च निकालना शुरू कर दिया था. दूसरा बड़ा कारण रहा कि संगठन नहीं चाहता था कि स्थानीय नेता खालिद मसूद का कद बढ़े.
कभी बीएसपी में रहे खालिद मसूद का छात्र राजनीति का दौर भी विवादों से घिरा रहा है. ऐसे में पार्टी के संगठन से जुड़े नेता नहीं चाहते थे कि इस बार खालिद को इस काम में कोई सफलता मिले. फखरुद्दीन सोसायटी का अध्यक्ष बन कर राज्य मंत्री का दर्जा लेने वाले खालिद ने मुलायम को एएमयू में लाने का ऐलान किया था. उस वक्त न तो जिला संगठन और न ही विधायकों को भरोसे में लिया गया. ऐसे में विधायक और जिला संगठन के पदाधिकारी भी इस प्रोग्राम से दूरी बनाए थे. नतीजा यह हुआ कि मुलायम का दौरा आखिरकार रद्द करना पड़ा.