scorecardresearch
 

मुलायम सिंह के घर अचानक जांच के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम, 4 लाख है बकाया

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के घर बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक, इटावा में मुलायम के घर बिजली विभाग की एक टीम अनियमितता की जांच के लिए गई है.

Advertisement
X
ज्यादा बिजली के इस्तेमाल का आरोप
ज्यादा बिजली के इस्तेमाल का आरोप

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के घर बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, इटावा में मुलायम के घर बिजली विभाग की एक टीम अनियमितता की जांच के लिए गई है. बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद विभागों को लंबित मामलों में कड़ाई से एक्शन लेने का दबाव है.

क्या है आरोप?
सूत्रों के मुताबिक, विभाग को सूचना दी गई थी कि इटावा में मुलायम के घर के लिए 5 किलो वाट के कनेक्शन की मंजूरी थी लेकिन 40 किलो वाट यूज किया जा रहा था. करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है.

अचानक पहुंची जांच टीम
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के पास इस बात की जानकारी लंबे समय से थी. गुरुवार की शाम मुलायम सिंह यादव के घर विभाग की टीम के अफसर अचानक चेकिंग के लिए पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement