बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरों से मुलायम सिंह यादव नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने साफ कह दिया है कि उन्हें यह गठबंधन कभी मंजूर नहीं होगा. मुलायम सिंह यादव गाजियाबाद के मुरादनगर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उनका यह बयान अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, जो विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मिली हार के बाद पार्टी को दोबारा मजबूत बनाने के लिए हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं.
नहीं करेंगे स्वीकार
बीएसपी के साथ गठबंधन के कयासों की खबरों पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह इसे मंजूर नहीं करेंगे. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. यही नहीं उन्होंने साफ शब्दों में अखिलेश यादव को भी ऐसा करने पर परिणाम भुगतने की चुनौती भी दे डाली. उन्होंने कहा, 'अगर रामगोपाल और अखिलेश किसी से गठबंधन करेंगे तो हमें कोई और फैसला लेना पड़ेगा.'
कांग्रेस जिम्मेदार
हालांकि मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव को बचाते हुए भी दिखे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन न हुआ होता तो उत्तर प्रदेश में एसपी की सरकार होती. साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला और कहा कि वह हर मोर्चे पर फेल हो रहे हैं.
माया का भी इनकार
वहीं लालू प्रसाद यादव और शरद यादव बीजेपी विरोधी सभी पार्टियों के नेताओं को एक साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस प्लानिंग में एसपी और बीएसपी दोनों अहम हिस्सा हैं. हालांकि दोनों जल्द एक साथ आते हुए नहीं दिख रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 27 अगस्त को पटना में होने वाली भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में भी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शिरकत करने ने इनकार कर दिया है. हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने रैली में जाने को लेकर सहमति भर दी है. इस रैली में गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.आरजेडी की इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है.