scorecardresearch
 

मैनपुरी में मुलायम और अखिलेश यादव की चुनावी रैली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव गुरुवार को मैनपुरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव गुरुवार को मैनपुरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. शहर के क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में दोपहर करीब 12 बजे मुलायम और अखिलेश इस रैली को संबोधित करेंगे. इन दोनों नेताओं के साथ सपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

रैली के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश अपने पिता मुलायम के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी को करीब एक हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजना का तोहफा देंगे. मैनपुरी और इसके आसपास के जिले फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, आगरा सपा का गढ़ माने जाते हैं.

माना जा रहा है कि मैनपुरी की इस रैली में भारी भीड़ जुटेगी और सपा नेतृत्व इस रैली के जरिए दूसरे दलों को अपनी ताकत दिखाएगा. अखिलेश यादव के तीन जगह कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. शहर के क्रिश्चियन मैदान में बड़ी जनसभा है, मुख्यमंत्री दो शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. अखिलेश राजकीय इजीनियरिंग कॉलेज के अलावा 434 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के करीब 1600 जवानों को लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement