उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव 22 नवंबर को अपने 76वें जन्मदिन पर इस बार अपनों के बीच रहेंगे. उनके जन्मदिन का जश्न उनके गांव सैफई में जोरदार तैयारी चल रही है. इसकी कमान स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभाल रखी है.
मुलायम 22 नवंबर को 76 साल के हो रहे हैं. उनके जन्मदिन के समारोह में कई बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां को निमंत्रण भेजा जा चुका है. इस समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय खान और रितिक रोशन सहित कई नामचीन फिल्मी और रंगमंच की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी. चर्चा यह भी है कि बॉलीवुड के टॉप म्यूजिशियन ए.आर रहमान अपने 300 लोगों के ट्रूप के साथ महफिल को संगीतमय बनाएंगे. मुलायम का जन्मदिन हो और आजम खान का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. पिछली बार अपने गृहनगर रामपुर में मुलायम का जन्मदिन शाही अंदाज में मनाने वाले आजम खान इस बार रूठे-रूठे नजर आ रहे हैं. इस जन्मदिन में उनके शामिल होने की संभावना बहुत कम है.
अमिताभ, सलमान, रितिक भी होंगे शामिल
इस समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रितिक रोशन सहित कई नामचीन फिल्मी और रंगमंच की जानी-मानी हस्तियों के शिरकत कर सकती हैं. सपा मुखिया के जन्मदिन समारोह में राजनीति, उद्योग जगत और बॉलीवुड से हजारों की संख्या में वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए एथलेटिक्स स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई है. यादव के जन्मदिन पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए इटावा के पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा का खाका तैयार करने में लग गए हैं. मुलायम सिंह का जन्मदिन वैसे तो 22 नवंबर को है, लेकिन 21 की शाम 7 बजे से सैफई में जश्न शुरू हो जाएगा. रात 12 बजे मुलायम केक काटेंगे. हालांकि, सैफई में अभी से ही जन्मदिन के जश्न का माहौल है. पूरे सैफई को जहां दावत में आमंत्रित किया गया है, जन्मदिन के पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
एथलेटिक्स स्टेडियम रंगा सपा के रंग में
मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान 300 लोगों की टीम के साथ संगीत का जादू बिखेरेंगे. देश के और भी जाने-माने कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. सपा सूत्रों के अनुसार, मुख्य समारोह 21 नवंबर को शाम सात बजे से आधी रात के बाद तक चलेगा. समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. सैफई का एथलेटिक्स स्टेडियम सपा के रंग में रंगा दिखने लगा है. स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. बड़ी संख्या में मेहमानों के आगमन को देखते हुए गेस्ट हाउसों का रखरखाव किया जा रहा है. सैफई को सजाने-संवारने में इवेंट कंपनी की टीम अभी से जुट गई है. एआर रहमान की टीम के मैनेजर भी स्टेडियम का निरीक्षण कर चुके हैं. इस बीच सपा ने नेताजी मुलायम सिंह का जन्म दिन इस बार पूरे प्रदेश में समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया है. 22 नवंबर को हर जनपद में बूथ से लेकर जिला मुख्यालय स्तर पर समारोह होंगे.
मुलायम की थी इच्छा कि वो अपने जन्मदिन के दिन रहे अपनों के बीच
बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह की इच्छा थी कि इस बार वह अपना जन्मदिन सैफई में अपनों के बीच मनाएं. पहले कभी उनके जन्मदिन पर सैफई में बड़ा समारोह नहीं हुआ. पिता की इच्छा को भांपकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तत्काल भव्य समारोह की तैयारियां शुरू कराई है. उनके निर्देश पर मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह, बदायूं से सांसद धर्मेद्र यादव और परिवार के अन्य सदस्य जन्मदिन समारोह की तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटे हुए हैं.