सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी अब 'नेताजी' के लिए चुनावी अभियान में कूद पड़ी हैं. लोकसभा चुनाव में सपा का प्रचार और मुलायम सिंह यादव के गुणगान में लिखे गीतों को अपर्णा ने अपनी आवाज देकर एक खास म्यूजिक एलबम तैयार किया है.
मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा मूलत: एक सिंगर हैं. उन्होंने गुरुवार को पार्टी के मुख्यालय
में यह एलबम लॉन्च भी कर दी. एलबम का नाम है, 'आओ मिलकर देश बचाएं'. इसमें अपर्णा के साथ प्रतीक
यादव का भी योगदान है.
एलबम के गाने अपर्णा यादव, वाजिद, कीर्ति सगातिया और शबाब साबरी ने गाए हैं. लोकसभा के चुनाव प्रचार अभियान में यह एलबम सभी इलाकों को भेजा जाएगा. 11 जनवरी को झंसी में होने वाली सपा रैली में इसी एलबम के गीत बजाए जाएंगे. इसमें सपा की नीतियां और दो साल में प्रदेश सरकार के कामकाज पर फोकस किया गया है.