समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी राजनीति में उतर आई हैं. वह साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में लड़ेंगी. लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से वह सपा प्रत्याशी होंगी.
सपा से उम्मीदवारी का ऐलान
कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की. इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. फिलहाल कन्नौज सीट से वह लोकसभा सांसद हैं.
पीएम मोदी की प्रशंसक हैं अपर्णा
अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा 'बी अवेयर' नाम की सामाजिक संस्था चलाती हैं. चाहे राजनीतिक हो या पॉलिटिकल हर बड़े इवेंट में वह नजर आती हैं. बीते दिनों जब पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ आए थे तब उस कार्यक्रम में कोई सपाई नहीं पहुंचा था, लेकिन अपर्णा वहां पहुंची थी. बाद में यह चर्चा का विषय बन गया था.
उत्तराखंड की मूल निवासी हैं अपर्णा
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी 4 दिसंबर 2011 को हुई थी. अपर्णा मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना की पुत्रवधू हैं. उन्होंने मैनचेस्टर से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स से मास्टर किया है. वह उत्तराखंड की मूल निवासी हैं. अपर्णा के पति प्रतीक राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं. मौजूदा समय में वह जिम चलाते हैं.