प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना की. मोदी ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर उनको बधाई देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.'
On Mulayam Singh Yadav ji's birthday I extend my greetings to him and pray that he is blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2014
साल 1939 में जन्मे यादव शनिवार को 75 साल के हो गए. सपा ने उनके जन्मदिन की खुशी में शानदार पार्टी रखी है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान के गृहनगर रामपुर में शुक्रवार को उनका जन्मदिन बेहद शाही अंदाज में मनाया गया. रात में आयोजित कार्यक्रम में मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस और कव्वाली गायक साबरी ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी.
बताया जा रहा है कि हंस को उनकी प्रस्तुति के लिए 11.75 लाख रुपये का पारिश्रमिक दिया गया. कार्यक्रम जिस पंडाल में आयोजित किया गया, उसे तैयार करने में दो करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसी पंडाल में रात 12 बजे मुलायम सिंह यादव ने 75 फीट लंबा केक काटा. इस मौके पर मुलायम ने रामपुर को मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया. सीएम अखिलेश यादव ने भी रामपुर के लिए कई योजनाओं की घोषणा की.
इससे पहले जन्मदिन मनाने के लिए हुए खर्च के बारे में पूछे जाने पर आजम खान भड़क गए थे . उन्होंने कहा था कि इसके लिए पैसा दाऊद इब्राहिम, अबू सलेम और तालिबान ने दिया है.
समारोह स्थल को सजाने के लिए 400 किलो फूलों का इस्तेमाल किया गया. कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट का इंतजाम भी किया गया था. इसके लिए जौहर यूनवर्सिटी के अलावा शहर में कई जगहों पर एलसीडी स्क्रीन लगवाई गई थी. मेहमानों की सुरक्षा में 1500 पुलिस वाले तैनात किए गए थे.