scorecardresearch
 

अखिलेश के साथ पुरस्कार बांटने नहीं आए मुलायम

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सम्मान यश भारती देने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब गुरुवार को मंच पर थे तो सबको इंतजार था मुलायम सिंह के आने का. हॉल में लगे बोर्ड पर मुलायम सिंह की तस्वीर भी लगी थी और उस पर लिखा था मुलायम सिंह के आत्मीय सानिध्य में.

Advertisement
X
मुलायम सिंह के परिवार में घमासान जारी
मुलायम सिंह के परिवार में घमासान जारी

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सम्मान यश भारती देने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब गुरुवार को मंच पर थे तो सबको इंतजार था मुलायम सिंह के आने का. हॉल में लगे बोर्ड पर मुलायम सिंह की तस्वीर भी लगी थी और उस पर लिखा था मुलायम सिंह के आत्मीय सानिध्य में.

लेकिन मुलायम सिंह आखिरकार नहीं आए. कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह इन दिनों अपने दांत दर्द की वजह से परेशान हैं और लगातार उन्हें डॉक्टर के यहां चक्कर लगाना पड़ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अपने ही द्वारा शुरू किए गए यश भारती पुरस्कार में मुलायम सिंह के नहीं आने से पार्टी और परिवार में मचे घमासान को लेकर खुसफुसाहट होना तो लाज़मी है. मुलायम सिंह की कमी पूरी करने के लिए अखिलेश यादव अपने भाषण में बार बार उनका नाम लेते रहें और यह कहते रहे की उन्हीं की वजह से आज लोगों को यश भारती पुरस्कार मिल रहा है.

Advertisement

पुरस्कार वितरण समारोह के बाद अखिलेश यादव सीधे जाकर मुलायम सिंह से उनके घर पर मिले. उत्तर प्रदेश सरकार साहित्य, कला, खेल, समाज सेवा, पत्रकारिता समेत कई क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए यश भारती पुरस्कार देती है. इसमें एक 1100000 रूपये की धनराशि और ₹50000 महीने का पेंशन मिलता है.

चुनाव सिर पर है इसलिए यश भारतीय पुरस्कारों को लेकर सरकार जरूरत से ज्यादा मेहरबान हो गई और इस बार सबसे ज्यादा 72 लोगों को एक साथ यश भारती पुरस्कार बांटे गए. आज यश भारती पाने वालों ने क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा जैसे लोग शामिल थे. पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट में नसीरुद्दीन शाह का भी नाम शामिल था लेकिन वह मौजूद नहीं थे.

चुनाव के मौसम में पुरस्कार कैसे रेवड़ी जैसे बंट रहे हैं इसकी मिसाल भी आज देखने को मिली. पुरस्कार समारोह के अंत में अचानक की घोषणा की गई की समारोह का संचालन कर रही अर्चना सतीश को भी यश भारती सम्मान दिया जा रहा है . अचानक हुई इस घोषणा से लोग भी हैरान रह गए, और खुद उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि इस तरह से अचानक उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मान उन्हें मिल गया है.

Advertisement
Advertisement