भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद की हाइटेक रैलियों का जवाब देने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ताल ठोंककर खड़े हो गए हैं. 21 नवंबर को मुलायम सिंह यादव बरेली में सपा की रैली कर रहे हैं तो इसी दिन आगरा में नरेंद्र मोदी की रैली है.
शब्द बाणों से मोदी को जवाब देने के अलावा सपा तकनीक के मामले में भी मोदी की रैली को पछाड़ने में जुट गई है. बरेली के इस्लामिया इंटर कॉलेज में सपा की ‘देश बचाओ- देश बनाओ’ रैली में पांच लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस रैली का सीधा प्रसारण करने के लिए रैली स्थल और इसके आसपास के इलाकों में कुल डेढ़ दर्जन एलसीडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं.
इसके अलावा नरेंद्र मोदी की रैलियों की तरह इस रैली का भी इंटरनेट पर सीधा प्रसारण करने के लिए सपा की मीडिया मैनेजमेंट टीम ने जिम्मा संभाल लिया है. सोशल मीडिया खासतौर पर फेसबुक पर रैली की तैयारियों को प्रचारित किया जा रहा है. रैली में शामिल होने के लिए करीब दो लाख लोगों को एसएमएस और ऑडियो कॉल भेजी जा रही है.
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच को सजाने के लिए बैंकाक से खास फूल मंगाए गए हैं. पूरे शहर को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की होर्डिंग से पाट दिया गया है. एफएम पर सपा का तराना सुनाया जा रहा है.