scorecardresearch
 

मुलायम की बहु अपर्णा यादव ने कहा, EVM में गड़बड़ी हुई है तो रद्द किया जाए चुनाव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी अब ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर शक जताया है. लखनऊ की सदर कैंट में एक समारोह में आई अपर्णा ने कहा कि ईवीएम को लेकर ‌आ रही शिकायतों को देखते हुए बैलेट पर चुनाव करवाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी हुई, तो यूपी चुनाव रद्द किए जाने चाहिए.

Advertisement
X
अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था
अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था

Advertisement

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी अब ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर शक जताया है. लखनऊ की सदर कैंट में एक समारोह में आई अपर्णा ने कहा कि ईवीएम को लेकर ‌आ रही शिकायतों को देखते हुए बैलेट पर चुनाव करवाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी हुई, तो यूपी चुनाव रद्द किए जाने चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव की उन बातों का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पारिवारिक कलह का लाभ बीजेपी को मिला है. अपर्णा से जब मुलायम सिंह के उस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'उन्होंने कुछ कहा है, तो सोच समझ कर ही कहा होगा.

बता दें कि ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया था. मायावती ने 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद आरोप लगाया था कि ईवीएम को मैनेज किया गया था. किसी भी चिन्ह के बटन के दबाने पर वोट बीजेपी को ही जा रहा था.

Advertisement

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मामले की जांच कराने की मांग की थी. वहीं दिल्ली के सीएम अराविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर शक जताते हुए दिल्ली के एमसीडी चुनाव बैलेट से कराने की मांग की थी.

आपको बता दे कि अपर्णा यादव सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव मैदान में थीं, लेकिन मुलायम और अखिलेश के जोरदार प्रचार के बावजूद वह अपनी सीट नहीं बचा सकीं। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रीता बहूगुणा जोशी ने उन्हें करीब 34 हजार वोटों से मात दी थी.

Advertisement
Advertisement