समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव 22 नवंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. लखनऊ में मुलायम के जन्मदिन की भव्य तैयारियां की गई हैं. पार्टी इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है.
इसी महीने में सन 1992 में सपा की स्थापना हुई थी. पार्टी के राज्य मुख्यालय, 19- विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में एक विशाल पंडाल के नीचे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गीत-संगीत, कवि सम्मेलन-मुशायरा और रंगारंग कार्यक्रम होगा. इस दौरान एक कैलेंडर, एक किताब का विमोचन भी किया जाएगा. उधर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अवसर पर नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें उल्लेखनीय है ऑनलाइन टैक्सी पेमेंट योजना और रेडियो टैक्सी. 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर अखिलेश यादव इस योजना की शुरुआत करेंगे.
परिवहन आयुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में सरकार ने प्रदेश के 13 बड़े शहरों में 'रेडियो टैक्सी योजना' को लागू करने का फैसला किया है. सीएम के लोकार्पण के साथ राजधानी लखनऊ में दस रेडियो टैक्सियां दौडने लगेंगी. इसके अलावा शहर को शहर को मेडिसिटी और अवध शिल्प ग्राम का तोहफा भी मिलेगा. सुल्तानपुर रोड पर चक गंजरिया में मुख्यमंत्री इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
मेडिसिटी के लिए करीब 100 एकड़ जमीन दी गई है. इसमें कैंसर संस्थान का निर्माण चिकित्सा शिक्षा विभाग को करना है. वहीं, अवध शिल्प ग्राम अवध विहार में बनना है. अवध ग्राम बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है. दिल्ली हाट की तर्ज पर ही शिल्प ग्राम का निर्माण होना है. इसके लिए आवास विकास परिषद की टीम ने दिल्ली हाट जाकर वहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया है. चक गंजरिया में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा विभाग और दुग्ध विभाग को जमीन दी गई है.