शायर मुनव्वर राना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वो चर्चित फोटो शेयर की है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 साल बाद उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव गए थे और अपनी मां से मुलाकात की थी. सीएम योगी के आलोचक माने जाने वाले शायर मुनव्वर राना ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है और दो बेहद भी भावुक पंक्तियां भी लिखी है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुनव्वर राना ने जो पंक्तियां लिखी है, वो इस प्रकार है.
"मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं."
इसी कविता में मुनव्वर राना आगे लिखते हैं.
कम-से कम बच्चों के होठों की हंसी की ख़ातिर
ऐसी मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं
सोचता हूं तो छलक उठती हैं मेरी आंखें
तेरे बारे में न सोचूं तो अकेला हो जाऊं...
इस तस्वीर को शेयर करने की वजह बताते हुए मुनव्वर राना ने कहा, "आज सवेरे सवेरे हमने देखा कि योगी जी अपनी मां से मिलने गए, योगी जी अपनी मां की आंचल के नीचे खड़े हैं. मैंने हमेशा मां से मोहब्बत की है और मुझे मां से मोहब्बत करने वाले अच्छे लगते हैं. मेरी यह कमजोरी है कि जो अपनी मां से मोहब्बत करता है वह मुझे अच्छा लगता है. अब मेरी मां नहीं रही है जो भी अपनी मां से मिलता है इसी बहाने मैं अपनी मां से मिल लेता हूं."
बता दें कि साहित्य और शायरी की दुनिया में मां की चर्चा हो और शायर मुनव्वर राना का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
— Munawwar Rana (@MunawwarRana) May 5, 2022
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।
Meri khwaahish hai ki main phir se farishta ho jaaun,
Maa se iss tarha lipat jaaun ki bachcha ho jaaun.#MunawwarRana pic.twitter.com/t3q6aMe3H4
मां पर लिखी गई मुनव्वर राना की रचना साहित्य, शायरी और गजल प्रेमियों की जुबान पर है. ये लाइन कुछ इस तरह हैं.
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई.
बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान मुनव्वर राना सीएम योगी की नीतियों की तल्ख आलोचना करते नजर आए थे. वे इस साल जनवरी में चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने कहा था कि अगर सीएम योगी सत्ता में दोबारा आते हैं तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे. तब मुनव्वर राना ने कहा था कि अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देता है लेकिन जब घोसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है.
मुनव्वर राना मुस्लिम समुदाय को लेकर सीएम योगी की नीतियों की सख्त आलोचना कर चुके हैं. तब उन्होंने कहा था कि अगर योगी दोबारा सत्ता में आए तो वे दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे. उन्होंने कहा था कि मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अगर ऐसा होता है तो बड़े दुख के साथ उन्हें यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा.