scorecardresearch
 

फिर योगी से मिले अमनमणि, फाइल थमाई और इशारा पाकर लौट गए

अमनमणि त्रिपाठी ने झुक कर योगी आदित्यनाथ को प्रणाम किया और एक फाइल हाथों में थमा दी. फिर योगी ने उन्हें जाने का इशारा किया तो वो योगी को दुबारा प्रणाम कर वहां से निकल गए.

Advertisement
X
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के निर्दलीय दागी विधायक अमनमणि त्रिपाठी रविवार को भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. जनता दरबार में भी उन्हें योगी को प्रणाम करते हुए और एक फाइल थमाते हुए देखा गया. एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने योगी को मंच पर फूलों को गुलदस्ता दिया था और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. हालांकि आज अमन मणि को हिंदू युवा वाहिनी का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन वो आखिरकार वहां आ ही पहुंचे, जहां योगी लोगों से मिल रहे थे.

अमनमणि त्रिपाठी ने झुक कर योगी आदित्यनाथ को प्रणाम किया और एक फाइल हाथों में थमा दी. फिर योगी ने उन्हें जाने का इशारा किया तो वो योगी को दुबारा प्रणाम कर वहां से निकल गए.

गौरतलब है कि एक दिन पहले भी अमनमणि योगी आदित्यनाथ से मिलने आए थे. योगी के मंच पर महाराजगंज के नौतनवां सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए अमनमणि त्रिपाठी की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा. विधायक अमनमणि ना सिर्फ मंच पर मौजूद थे, बल्कि सीएम से दुआ सलाम भी करते दिखे. मुख्यमंत्री ने भी जब मंच संभाला तो बाकायदा विधायक अमनमणि का नाम लिया.

Advertisement

बता दें कि अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा की हत्या करने का आरोप है. इस मामले में सारा की मां सीमा सिंह की शिकायत के आधार पर अमनमणि पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है. हालांकि आजकल अमनमणि मुख्यमंत्री योगी से करीबी बढ़ाने में लगे हुए हैं. योगी भी जिस सहजता से उनसे मिल रहे हैं, उससे सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement